शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर के कार्यकाल में शिक्षा जगत में गाड़े सफलता के झंडे
जबलपुर दर्पण । मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी,जबलपुर परमश्रद्धेय धनश्याम सोनीजी द्वारा शिक्षा विभाग में अपने कार्यशैली,प्रशासनिक अनुभव,अनुशासन, प्रशासन एवं तालमेल से ना केवल शिक्षा जगत में प्रगति दिलावाई अपितु सी.एम. राइज.स्कूलों में नई उर्जा डाल कर आदर्श स्कूल में परिवर्तित कर दिया साथ ही साथ केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले समस्त कार्य जैसे वेक्सिनेशन प्रोग्राम, लाडली बहना योजना ,जाति प्रमाण पत्र ,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, स्वच्छता अभियान, अंकुर योजना के अंतर्गत पौधारोपण,विभिन्न खेलों का आयोजन ऐसे अनेक कार्यक्रम को शत् प्रतिशत सफल बनाने में समस्त शिक्षकों को सम्मिलित कर जबलपुर जिले को एक नई पहचान दी। श्रीमान धनश्याम सोनी जी, पूर्व में भी जहां -जहां भी कार्यरत/पदस्थ रहे हैं वहाँ भी अपनी कार्यकुशलता से उक्त संस्थाओं में ऐसे अनेक कार्य किए जिससे उन संस्थाओं में आज भी उनके कार्यों की लोग प्रशंसा करते हैं। उनको एक दबंग प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जाना जाता हैं जिसके कारण आज़ शिक्षा विभाग जबलपुर जिला प्रशासन के प्रत्येक कार्यों में शिक्षा के साथ- साथ अनेक कार्यक्रम में सफलता प्राप्त कर रहा है। उनकी कार्यशैली से कुछेक लोकसेवक जो कि कभी अपने अपने कार्य में हीला-हवाली करते थे ,किन्तु अब वे लोकसेवक आज चुस्त-दुरुस्त तत्परता से काम करते दिखाई देते हैं, ऐसे कुशल, निर्भीक नेतृत्व वाले अधिकारी विभाग में बहुत विरले देखें जातें हैं जो कि शासन के समस्त कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रख कर अपनी टीमों के साथ दिन -रात लगातार मेहनत कर सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के दिलीप सिंह ठाकुर, भास्कर गुप्ता, ऋषि पाठक, सतीश खरे, धर्मेंद्र परिहार, नितिन तिवारी, विश्वनाथ सिंह, आकाश भील, जी आर झारिया, सुरेंद्र परसते, दुर्गेश खातरकर,अजब सिंह,पवन सोयाम, भोजराज विश्वकर्मा, आदेश विश्वकर्मा, सुल्तान सिंह, देवराज सिंह, गंगाराम साहू, भोगीराम चौकसे, रवि केवट,महेश मेहरा, अफ़रोज़ खान,मनोज कोल,कल्पना ठाकुर,अर्चना भट्ट, रेनू बुनकर, पुष्पा रघुवंशी, चंदा सोनी, जागृति मालवीय, अम्बिका हँतिमारे, पूर्णिमा बेन, ब्रजवती आर्मो, योगिता नंदेश्वर, सिया पटेल, प्रेमवती सोयाम,शबनम खान, शायदा खान इत्यादि ने हर्ष व्यक्त किया एवं संगठन के प्रतिनिधि के रूप में जिला अध्यक्ष ने श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी जी को शिक्षा विभाग को भविष्य में और नई उंचाईयों तक पहुंचाने की शुभकामनायें दीं।