मणिपुर और देश में शांति स्थापना के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं शांति मार्च का आयोजन

जबलपुर दर्पण। मणिपुर में 3 माह से अधिक समय से जारी हिंसा, महिलाओं से घृणित कृत्य करके संपूर्ण महिला वर्ग को अपमानित किए जाने से एवं देश में बढ़ते महिला अपराधो आदि से क्षुब्ध जबलपुर के शांति प्रिय आम जनमानस ने तय कर सभी धर्मो के धर्मगुरुओं के नेतृत्व में शांति की स्थापना के लिए रांझी व्हीकल मोड़ हनुमान मंदिर से पैदल शांति मार्च निकाला गया।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अनुराग तिवारी, रघु तिवारी एवं हरीश अहिरवार ने बताया कि मणिपुर में हो रही हिंसा, जातीय संघर्ष से क्षुब्ध
इस शांति मार्च में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई धर्माचार्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने शांति मार्च में हिस्सा लिया शांति मार्ग की अगुवाई राष्ट्र ध्वज वाहक लोगों द्वारा की गई शांति मार्च में रांझी के गणमान्य नागरिकों के साथ महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू भैया शामिल हुए उन्होंने जनता को शांति का संदेश दिया। शांति मार्च रांझी गुरुद्वारे पहुंचने पर श्री गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा शांति की अरदास कराई गई यहां से शांति मार्च रावण मैदान पहुंचा जहां पर सभी धर्म आचार्यों द्वारा शांति की स्थापना के लिए सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया है और परमात्मा से कामना की की मणिपुर हिंसा समाप्त हो एवं भारत में अमन-चैन की स्थापना हो सके।
आशुतोष वत्स एवम सिद्धांत जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि सर्व धर्म प्रार्थना सभा श्री मोनिंद्रा तिवारी ने शांति के लिए प्रार्थना की पास्टर डॉ. पी. आगस्टीन राय ने सभा में प्रार्थना करवाई, मुस्लिम समुदाय की ओर से शकील हिंदुस्तानी ने प्रार्थना की । सिख संगत के जगजीत सिंह दुआ जी एवम बब्बू सरना जी के द्वारा भी शांति हेतु अरदास की गई ।
इसाई महासभा की ओर से अध्यक्ष शान कुमार, विनोद चैंबर, विकास डेविड उपस्थित थे।
सर्व धर्म प्रार्थना सभा की ओर से संयोजक अनुराग तिवारी, अरुण दुबे जी हरीश अहिरवार, आशुतोष वत्स, अजय कंडारी , नितेश सिंह , असीम दुबे , अनिल चौबे , अंकित पटेल , हिमांशु घारु , संतोष तिवारी, आशीष पांडे, रुपेश सिंह, नरेंद्र सराठे, अनीष दुबे ,सिद्धांत जैन, रोबिन तिवारी, अजय रावत, पल्लव सोनी, समरप्रीत सिंह नागी, सुशांत सिंह ठाकुर आदि आम जनमानस उपस्थित थे।संचालन राजेश मिश्रा के द्वारा किया गया ।



