एलएलबी परीक्षार्थियों को भी मिले 2 पूरक परीक्षा के अवसर एवं पुनर्मूल्यांकन का लाभ
जबलपुर दर्पण। एलएलबी पाठ्यक्रम में मुख्य परीक्षा के अतिरिक्त पूरक परीक्षा के 2 अवसर प्रदान करने एवं पुनर्मूल्यांकन प्रारंभ करने की मांग संबंधी ज्ञापन एनएरयूआई द्वारा कुलपति श्री कपिलदेव मिश्रा को सौंपा गया।
एनएरयूआई के पूर्व जिला महासचिव शाहनवाज़ अंसारी ने कहा है कि अन्य डिग्री पाठ्यक्रमों में छात्रों को मुख्य परीक्षा के अतिरिक्त पूरक परीक्षा के 2 अवसर दिए जाते हैं यानी वो 2 बार पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जबकि LLB में केवल 1 अवसर दिया जाता है, एक विश्वविद्यालय में 2 नियम लागू करना छात्रों के साथ दौहरा व्यवहार है, साथ ही अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है कि वो अपने उत्तरपुस्तिकाओं का फिर से मूल्यांकन करवा सकें।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि ज्ञापन पश्चात कुलसचिव श्री दीपेश मिश्रा से भी उक्त विषय पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि छात्रहित में एक कमेटी का गठन किया जा रहा है जो उक्त विषय पर आवश्यक बिंदु पर विचार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु अनुसंशा करेगा।
ज्ञापन के दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रिज़वान अली कोटी, मुकुल दुबे, एजाज़ अंसारी, शफ़ी खान आदि उपस्थित थे।