बेरोज़गारी, मेंहगाई, भ्रष्टाचार और राजनीतिक शोषणसे त्रस्त जनता करेगी सत्ता परिवर्तनः पंडित पुरुषोत्तम तिवारी
जबलपुर दर्पण । इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. पुरूषोत्तम तिवारी ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि – भारत में आज राजनीति के गिरते स्तर के दौर में तमाम छोटी-बड़ी राजनीतिक पार्टियाँ सत्ता के लालच में जनता को दिन रात मूर्ख बनाने में लगी हुई है और इन सब के बीच आम जनता हर तरफ से दोहरी मार झेल रही है, चाहे वो भ्रष्टाचार हो, महँगाई हो, या बेराजगारी। बड़े औद्योगिक घरानों के चंदे से चुनाव जीत कर अब सरकार उद्योगपतियों की सरकार के रुप में काम कर रही है उसे अब आम जनता की कोई फिक्र नहीं है। ऐसी अंधी-बहरी सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का जनता के पास सड़कों पर धरना देने या आंदोलन करने के सिवा क्या कोई रास्ता बचा है ? और क्या हमारे जैसे डाॅक्टर, वकील, शिक्षक, कर्मचारी, मजदूर या अन्य पेशेवर लोगों के पास अपना जीवनयापन या परिवार छोड़कर सडकों पर धरना देने या आंदोलन करके अपनी जान जोखिम में डालने का वक्त है? क्या इस अंधी बहरी सरकार के द्वारा हमारी आवाज यू ही दबा दी जाएगी ? इसी सवाल के जवाब में हमने सत्ता के गलियारों में आमजनों की आवाज बुलंद करने और उनकेें के हितों व हकों की सुरक्षा के लिए देश प्रदेश की तानाशाही सत्ता से सवाल करने वर्ष 2023, जबलपुर, मध्यप्रदेश में हमारे राजनीतिक दल ‘‘इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी’’ का गठन किया है जिसका उद्देश्यों मध्यप्रदेश की राजनीति के गटर को साफ कर आमजनों को राजनैतिक शोषण से मुक्ति दिलाना है।
देश की जनता राजनीतिक दलों के चमचमाते झूठों से अब घबराती है संभव है की हम पर शक हो, होना भी चाहिए, पर हर चुनाव में वोट लेने के बाद आमजनों और गरीबों से कन्नी काट लेने वाली इन तानाशाही पार्टीयों को वोट देकर बार-बार चुनके निराश होने से बेहतर है एक नया विकल्प चुनना जो हमारे हकों के लिए लड़ने के लिए तत्परता दिखाए। जनसमर्थन और जनादेश प्राप्त हो तो हम सभी प्रदेशवासी एकता और उन्नति की मिसाल का उदहारण बन सकते हैं। इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी से जुड़कर इसके भागीदार बनें और हमें अपने विचारों, समस्याओं व सुझावों से अवगत कराएं। हम आमजनों में से कई लोग हैं जो राजनीति में आकर देश के लिए कुछ करना चाहतें हैं पर बिना संगठन व पार्टी के ऐसा करने से घबराते हैं। ऐसे लोग इण्डियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के साथ मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व कर सकते हैं और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी तले चुनाव लड़कर अपने विधानसभा को अपने रुप में एक बेहतर नेता दे सकते हैं।
पं. पुरूषोत्तम तिवारी ने भाजपा की निंदा करते हुए बताया कि पूर्वोत्तर राज्य मणीपुर जल रहा है फिर भी केन्द्र सरकार के द्वारा मणीपुर के नागरिकों के मानवीय अधिकारों की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाये गए। मणीपुर में डबल इंजन की सरकार है। जिस जुमले से भारतीय जनता पार्टी वोट मांगती है वह डबल इंजन हरियाणा और मणीपुर में फेल हो चुके है। मणीपुर में कानून व व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं बची है। वहां तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति शासन की लागू किया जाना चाहिए। हरियाणा में भी नेहू में दंगे भड़क रहे है राज्य सरकार का नियंत्रण नहीं है। हरियाण के मुख्यमंत्री यह कह रहें है कि जनता अपनी सुरक्षा स्वयं करे, इस प्रकार का वक्तव्य जनता के अंदर डर और भय व्याप्त करता है और सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। जो सरकार जनता की सुरक्षा नहीं कर सकती है उस सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस्तीफा दे देना चाहिए।