स्ट्रेन्थ लिफ्टरों ने किया संस्कारधानी का नाम रौषन
जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेष जागरूक खेल संघ के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अभी हाल ही में 33 वीं स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग आई.बी.पी चैंपियनषिप प्रतियोगिता जो कि उदयपुर में आयोजित की गई जिसमें जबलपुर के मास्टर्स स्ट्रेन्थ लिफ्टिरों ने शानदार प्रदर्षन करते हुए पदक हांसिल किए। पदक हांसिल करने वाले लिफ्टिरों में खूबचंद मलगानी ने एक स्ंवर्ण और एक कांस्य पदक हांसिल किया वहीं श्रीमती मंजुलता इंगले ने रजत पदक जीत कर संस्कारधानी का नाम रौषन किया। वहीं दूसरी तरफ आन्ध्र प्रदेष के जिला विजया नगरम में राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग के मास्टर्स काम्पटीषन में श्री नवीन चंद्र कपूर ने रजत पदक जीत कर संस्काधानी का नाम रौषन किया है।
ये सभी मास्टर्स स्ट्रेन्थ एवं पावर लिफ्टर मिषन हेल्थ क्लब सदर में कोच लाॅरेन्स मार्टिन के मार्गदर्षन में अभ्यासरत हैं। इनकी इस सफलता पर जबलपुर संस्कारधानी के खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं इन विजेताओं को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बधाई देने वालों में आलोक मिश्रा, एस. टंडेलू, विन्सेंट लाल, ललित जाॅन, गुरूचरण श्रीवास्तव, दीनू स्वामी, दिनेष राव, जुबेर कुरेषी, राकेष श्रीवास, क्रिस्टोफर नरोन्हा, शषि रमन स्वामी, दिनेष गौंड़, हेमन्त ठाकरे, धनराज पिल्ले, सुधीर अवधिया आदि ने सभी विजेता लिफ्टरों को बधाई दी।