जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

भारत बंद आंदोलन को लेकर एनएच में किया चक्काजाम

जबलपुर दर्पण। राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड(समान नागरिक संहिता) के विरोध में नेशनल हाईवे NH 30 पर आज किया भारत बंद जबलपुर में खजरी खिरिया बाईपास पर चक्का जाम कर 2 घंटे रोड प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारों के साथ जबलपुर से भेड़ाघाट बायपास तक नेशनल हाईवे की रोड जाम की गई, यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद द्वारा घोषित 7 अगस्त भारत बंद आंदोलन के अंतिम चरण में NH 30 हाई वे जाम किया गया जिससे खजरी खिरिया बायपास से भेड़ाघाट बायपास तक लम्बा जाम लग गया, यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता), वन संरक्षण संशोधन अधिनयम 2023 के विरोध ने नेशन,मणिपुर राज्य लगातार हो रही कुकी आदिवासियों पर हो रही हिंसा एवं बलात्कार , भारत में लगातार हो रहे आदिवासियों के विस्थापन आरएसएस द्वारा डिलिस्टिंग करवाकर आदिवासियों के विभाजन के साथ जबरन हिंदू बनाने के षड्यंत्र ,जड़मूल से रहने वाले आदिवासियों के गांवों को रेवेन्यू विलेज यानी राजस्व ग्राम का दर्जा आजादी के 75 वर्षों के बाद भी प्रदान नही किया गया है एक सु नियोजित षड्यंत्र अतिक्रमण के नाम पर जंगली क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों को वन विभाग के द्वारा लगातार विस्थापित किया जा रहा ,विरोध में व अन्य 22 मांगों को लेकर सभी आदिवासी संगठनों के कार्यकर्ताओं से , ओबीसी एसटी एससी एवं माइनोरिटी के संविधान वादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया मान सिंह टेकाम जिला प्रभारी , प्रभु पेंद्रो, नारायण उईके , मंगल गोंड , भोले मदधू (गढ़ा) मरावी, किशोरी पेंद्रो , देव इरकिरा राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद,इंजीनियर प्रवीण गजभिए बहुजन क्रांति मोर्चा, रामराज पटेल राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा , विनय भगत , छोटे भाई कुर्मी , सुखराम लोधी ,विजय लोधी , संजेश यादव, रमन पटेल देवकरण कुशवाहा लायर्स फोरम से एड त्रिलोक सोनकर , एड रवि भगत आदि के साथ अरविंद बिरहा राकेश नेताम , राम पेंड्रा ,राजेश धुर्वे , सूरज टेकाम, रोहित, दीपक, राजकुमार पेंड्रा, शिव प्रजापति, दोजीलाल प्रजापति , आर के महाजन, मंजीत चढ़ार, चंद्र विकास कुर्मी, मोहित पटेल, गिरिश मराठा, द्वारा 2 घंटे NH 30 जाम कर ज्ञापन दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88