पंच-ज अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण हुआ संपन्न

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर और माननीय न्यायाधीश महोदय सैफी दाऊदी जिला न्यायाधीश द्वितीय सिहोरा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत सिंघुली और ग्राम पंचायत मझगवां में 7अगस्त और 8 अगस्त दो दिन के अन्दर करीब 450 पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण के अवसर पर पीएलब्ही राजेश पटेल ने बताया की मानव जीवन में वृक्षों का बहुत बड़ा महत्व है। जलवायु के दुष्प्रभाव को कम करता है। वहीं दूसरी तरफ शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है। पौधारोपण प्रत्येक व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से पौधा रोपड़ करना चाहिए, यह संदेश दिया। पौधारोपण सहयोग मैं भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष सुरेश पटेल, प्राचार्य महेश पटेल, सरपंच मधु वीरेंद्र पटेल, सरपंच रजनीकांत पटेल, थाना प्रभारी कप्तान सिंह उईके, डिप्टी रैन्जर आर ऐ बड़गैया, देवराज, रमेश वर्मन, मनीष गुप्ता, अमित दुबे, सचिव रामशंकर, अनिल पटेल, रणजीत पटेल आदि पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।



