शाला उनमुखीकरण की बैठक आयोजित

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एकीकृत माध्यमिक शाला,घाना, घुन्सौर, परिक्षेत्र बरगी,जिला जबलपुर में आज छात्र -छात्राओं के सर्वांगीण विकास, मेरा देश मेरी माटी, साक्षरता, एन एन ऍम एस,जाति प्रमाण पत्र, छात्रवती, गणवेश, साइकिल वितरण, मध्यान भोजन इत्यादि विविध विषयों पर गंभीर चिंतन -मनन, विचार विमर्श किया गया। विद्यालय उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में आ गया है इस बारे में भी विस्तृत चर्चा हुई। आज की इस अतिउपयोगी बैठक में शाला प्रभारी मनीष शुक्ला, दिलीप सिंह ठाकुर, माधव पाण्डेय, तुलसा पटेल, कुंती भलावी,गीता कोल, सरोज कोल, राजेश्वरी दुबे, दीपिका चौबे उपस्थित रहे।



