भारत रक्षा मंच ने मनाया विभाजन विभीषिका दिवस

जबलपुर दर्पण। भारत रक्षा मंच द्वारा आज विभाजन विभीषिका दिवस मनाया गया। जिसमें 1947 में भारत विभाजन के समय हुए सांप्रदायिक दंगों में शहीद हुए लगभग 10 लाख लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रांत अध्यक्ष डॉ. एच. पी. तिवारी ने बताया कि विभाजन की विभीषिका में शहीद हुए इन लाखों निर्दोष लोगों की चीख पुकार स्वाधीनता की खुशी के शोर में किसी को भी सुनाई नहीं दी। आश्चर्य की बात है कि पिछले 75 वर्षों में इन 10 लाख लोगों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी जा सकी। प्रांत मंत्री जीवेश पांडे व सचिन वाजपेई ने बताया कि भारत रक्षा मंच द्वारा इन गुमनाम शहीदों की यादगार में विगत 5 वर्षों से 14 अगस्त को शहीद स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। आयोजन में राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ. श्रद्धा तिवारी, डॉ.मधु अवस्थी,रामायण प्रसाद चौबे,केएस कन्हैया लाल खत्री,अभय प्यासी, डॉ .अंजली पांडे,राजेंद्र तिवारी
व अनुराग व्यास सहित बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे।



