जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
अंतर शालेय जिला कुराश प्रतियोगिता 18 को

जबलपुर दर्पण। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार एवं प्राचार्या सिस्टर माया के संयोजन में दिनांक 18 अगस्त 2023 एवं 19 अगस्त 2023 को जिला स्तरीय अंतर शालेय कुराश प्रतियोगिता 2023 आयु वर्ग 14 ,17 ,19 के बालक- बालिका का आयोजन सेंट अलोयसियस स्कूल पनागर में किया जा रहा है।विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी अमित श्रीवास व शशांक सिंह ठाकुर ने बताया कि उक्त स्पर्धा में 14 ,17 ,19 वर्ग के बालक बालिका भाग ले रहे है, बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में सिर्फ वही के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिन्होंने शालेय पोर्टल में जानकारी दी है । ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की छाया प्रति साथ लेकर आना अनिवार्य है।



