अवैध रूप से रेत परिवहन करते दो डम्पर पुलिस ने किये जप्त

प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक ओवरलोड रेत डंफरों का हो रहा परिवहन
हटा – कटनी महानदी रेत खदान से प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक डंफरो से परिवहन किया जा रहा है। जिसमें सभी डंफर ओवरलोड आ रहे है, इस पर गुरुवार की सुबह दो डम्पर हटा पुलिस ने चिरोल तिराहे से पकड़ा जिनके पास रायल्टी नहीं थी। जिन्हें पकडकर थाना परिसर में रखवाया गया। पकड़े गए डंपर तरुण जैन दमोह निवासी के बताये जा रहे है। डंपर के चालक राघवेंद्र लोधी निवासी पथरिया धर्मेंद्र लोधी निवासी जमुनिया दमोह देहात थाना क्षेत्र के विरुद्ध आपीसी की धारा 379 113/194 130/177 एमबी एक्ट मध्यप्रदेश खनिज गोड़ अधिनियम की धारा 18 के तहत प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है। वही इस कार्यवाही से अवैध रेत का परिवहन कर रहे रेत माफियाओं में हड़कंप के हालात निर्मित हो गए हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि नगर में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग रेत कारोबार से जुडे है और प्रतिदिन करीब एक दर्जन से अधिक डंफरो से ओवरलोड रेत का परिवहन किया जाता है लेकिन स्थानीय प्रशासनिक अमला महज दिखावे की कार्यवाही के लिए करता है।



