जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया थाना कटंगी एवं चौकी बेलखाडू का औचक निरीक्षण

जबलपुर दर्पण। पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी 18 अगस्त को थाना कटंगी एवं चौकी बेलखाडू पहुंचे । आपने एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर एवं थाना प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय की उपस्थिति में औचक निरीक्षण करते हुये थाने/चौकी की साफ सफाई के साथ साथ हवालात, मालखाना, एवं थाने में संधारित किये जाने वाले रिकार्ड का अवलोकन कर थाने में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुचंाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहंी होना चाहिये।
चुनावी प्रक्रीया सम्पन्न होने तक लायसेंसदारानों के शस्त्र लायसेंस अस्थाई रूप से निलम्बित कर दिये जायंेगे अत‘ः थाना क्षेत्र के सभी लायसेंसदारानो के शस्त्र जमा कराने हेतु लायसेंसदारानों की सूची अपडेट कर लें। इसके साथ ही थानों में लंबित वारंटों केा अधिक से अधिक तामीली कराये जाने हेतु आदेशित किया गया। सी.एम. हैल्प लाईन की लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीकारक समाधान किया जाये। साथ ही सी.सी.टी.एन.एस. में सभी प्रकार की प्रविष्टियों को एवं रोड एक्सिडेंट के प्रकरणों का डाटा ‘‘आई रेड एप’’ (इंटीग्रेटिड रोड एक्सिडेंट डाटाबेस) में समय का विशेष ध्यान रखते हुये अपलोड करें। थानों में लंबित धारा 363 भादवि के प्रकरण में अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाअेंा की दस्तयाबी के हर सम्भव प्रयास किये जायें। आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये गुण्डे बदमाशांे के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये फायनल बाउंड ओवर करायें, बंध पत्र का उल्लंघन करने पर 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page