दिल्ली में भैरों मार्ग और रिंग रोड की तो सूरत ही बदल गई
नई दिल्ली। राजाधानी दिल्ली में आगामी सितंबर माह में जी20 समिट होने वाला है। दुनियाभर से डेलीगेट्स, सम्मेलन के प्रतिनिधि इस खास कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। इसे देखते हुए दिल्ली को शानदार तरीके से सजाया जा रहा है। शहर की दो प्रमुख सड़कें भैरों मार्ग और रिंग रोड की तो जैसे सूरत ही बदल गई है। जी20 के लिए सजी इन दो सड़कों की तस्वीर देखकर आपके लिए भी यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि 9-10 सितंबर को दिल्ली में जी-20 का आयोजन होना है।पहले भैरों रोड और रिंग रोड के पास स्थित खंभों को पहले काले और सफेद रंगों से पोता गया था। लेकिन अब एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है। इन खंभों को अब तरह-तरह की चित्रकारियों से सजा दिया गया है। ड्राइव को सुखद बनाने के लिए अंडरब्रिज को साफ किया गया और स्तंभों पर भित्ति चित्र बनाए गए हैं। भित्ति चित्रों का विषय भारत मंडपम और प्रगति मैदान सुरंग में कलाकृति के अनुरूप है, जो सभी भारतीय इतिहास, संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करते हैं।
भैरों और रिंग रोड पर बने अंडरब्रिज के खंभों को सजाने वाले 5 कलाकारों में से एक अश्वनी कश्यप ने कहा कि मैं इस स्तंभ पर जो कर रहा हूं वह समकालीन कला और लोकप्रिय कला का मिश्रण है। यह अच्छा है कि अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों को सुंदर बनाने के लिए कला का विकल्प चुना है। यह हमारे लिए अच्छा है क्योंकि हमें कुछ काम मिलता है। जिस भाग पर मैं काम कर रहा हूं वह चार या पांच दिनों में पूरा हो जाएगा।