पेंशनर्स ने 11 सूत्रीय माँगों को लेकर किया हनुमान चालीसा का पाठ
जबलपुर दर्पण। पेंशनर्स एसोसिएशन संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में आज पेंशनर्स की 11 सूत्रीय लम्बित मांगों के संबंध में एक विशाल प्रदर्शन टाउन हाल गाँधी भवन में आयोजित किया गया जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए पेंशनर्स ने प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव महोदय के प्रति गहन आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया है कि राज्य के पेंशनर्स विंगत लम्बे समय से निरंतर आन्दोलन करते रहकर बार बार अपनी मांगों की पूर्ति किये जाने के अनेकों ज्ञापन शासन को एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय को दिये जाने के बावजूद भी कोई भी निर्णय नहीं लिया गया। फलस्वरूप आज पेंशनर्स ने दोपहर 12.00 बजे से टाउन हाल गाँधी भवन में एकत्रित होकर हनुमान जी की पूजन अर्चन की पूज्य पिता महात्मा गाँधी जी को माल्यार्पण किया तथा सामुहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए शासन का ध्यान विभिन्न बिन्दुओं की पूर्ति के लिए शासन का ध्यान आकर्षित कराया, महंगाई राहत का भुगतान केन्द्र के अनुसार पेंशनर्स को इलाज की कैशलेस सुविधा के आदेश जारी करने 3. लम्बित एरियर्स 32 माह एवं 27 माह की राशि का भुगतान सहित अन्य बिन्दु को समाहित किये गये है तथा उपरोक्त मांग पर हनुमान जी के चरणों में प्रस्तुत करते हुए अब उन्हीं से सद्बुद्धि दिये जाने की मांग की गई है। यदि 10 सितम्बर तक मांगों की पूर्ति नहीं हुई तो 17 सितम्बर को भोपाल में मंत्रालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जावेगा, अध्यक्ष श्री एच.पी. उरमलिया, शेषमणि पाण्डेय, गौरी शंकर पाण्डेय, एम.एल. चौकसे, मोहन अग्रवाल, ए.के. पिल्ले, उमेश दुबे, आर.पी. चौबे, ए.के. शुक्ला, आर.के. श्रीवास्तव, डॉ.एस.पी. सिंह, सतीश राय, सहित अनेकों पेंशनर्स उपस्थित रहे ।