पारंपरिक खेलों की धूम बालक बालिकाओं की जिला स्तरीय लाठी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जबलपुर दर्पण। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल रैंगवा करमेता के तत्वाधान में अंडर 19 बालक बालिकाओं की जिला स्तरीय लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई, प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में खेल अधिकारी रामकिशोर सोनी, दीपक नामदेव,संदीप सिद्राव एवं सतीश पांडेय थे। राम किशोर सोनी ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि भारतीय पारंपरिक खेलों को जीवित रखने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से यह बहुत ही महान कदम है, इस प्रतियोगिता में जिले के कई स्कूलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, इस प्रतियोगिता में स्मॉल वंडर स्कूल बलदेवबाग को प्रथम, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल को द्वितीय स्थान यश नर्सरी अधारताल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, इन खेलों में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन बालक वर्ग में प्रद्युमन सोनकर स्मॉल वंडर स्कूल एवं वेदांश गोटिया महर्षि स्कूल नर्मदा रोड तथा बालिका वर्ग में खुशी विश्वकर्मा स्मॉल वंडर स्कूल का रहा, शाला प्राचार्या डॉक्टर दीपा जैन ने पुरस्कार वितरण किया। पुरस्कार पाकर प्रतियोगियों के चेहरे खिल उठे ।