संस्कारधानी के एथलीटों का शानदार प्रर्दषन

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक खेल संघ के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज जागरूक खेल संघ, जिला एथलेटिक्स एसोसिएषन जबलपुर, एम पी मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएषन एवं जागरूक क्रिष्चियन मंच के संयुक्त तत्वाधान में खेल दिवस के उपलक्ष्य में श्री के एन श्रीवास की स्मृति पर सदर स्थित बिरवानी पैट्रोल पंप से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। आज की मैराथन दौड़ माननीय जगत बहादुर अन्नू महापौर जी के मुख्य आतिथ्य एवं माननीय विधायक महोद्य विनय सक्सेना जी, आलोक मिश्रा जी एवं एडवोकेट जेम्स एन्थोनी जी की गरिमामय उपस्थि में संपन्न हुई। इस मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले एथलीटों को ट्राॅफी अतिथियों के द्वारा दी गई। वहीं जिन एथलीटों ने चैथे स्थान से लेकर छठवें स्थान गृहण किया उन्हे भी ट्राॅफी दी गई साथ ही सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
संघ ने आगे बताया कि आज की इस भव्य मैराथन प्रतियोगिता में शहर के पूर्व खिलाड़ियों, सभी खेलों से जुड़े खेल प्रेमियों ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया एवं एथलीटों को प्रोत्साहित किया। वही लगभग 200 एथलीटों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
संघ के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन, राममूर्ति पिल्ले, अजीत कनोजिया, जीवन लाल रजक, जेम्स एन्थोनी, लोक बहादुर, राकेष श्रीवास, क्रिस्टोफर नरोन्हा, सुनील यादव, धनराज पिल्ले, अरूण यादव, प्रदीप सिंह, संजय श्रीवास्तव, लाॅरेन्स मार्टिन, दीनू स्वामी, राजकुमार यादव, नन्हे भाईजान, नवनीत पिल्ले, चमन अग्रवाल, मदन लाल ठाकरे, दिनेष गौंड़, हेमंत ठाकरे, कुलदीप सिंह, तेजभान सिंह, एनोस विक्टर, गुडविन चाल्र्स, शषि रमन स्वामी, सुधीर अवधिया, मोदित रजक, जितेन्द्र रजक, रामकुमार, श्यामानंद, विष्णु पनिकर, सुरेष यादव, मधुमिता हाजरा, सारिका सिंह खान, सुषम वर्मा, सुनील रिर्चडसन आदि ने उपस्थित रह कर खिलाड़ियों की प्रोत्साहित किया।



