चड़ार समाज का युवक – युवती परिचय सम्मेलन 12 को

जबलपुर दर्पण। अखिल भारतीय चड़ार समाज के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर युवक – युवती परिचय सम्मेलन एबं चड़ार समाज के मूल संगठन के गठन हेतु सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन 12 फ़रवरी दिन रविवार को जबलपुर स्थित मानस भवन (ऑडिटोरियल) में प्रातः 11 बजे से आयोजित किआ गया है। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए चड़ार समाज के पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप चड़ार ने बताया की कार्यक्रम में दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्यप्रदेश एबं अन्य प्रांतो से सामाजिक जन उपस्थित होने जा रहे है जिनकी उपस्थिति में चड़ार समाज के मूल संगठन का गठन किआ जावेगा एबं सभी प्रांतो का नेतृत्व इस संगठन में होगा इसके साथ साथ अविवाहित युवक – यौवतियों का परिचय भी दिआ जावेगा कार्यक्रम में उपस्थिती की अपील चड़ार समाज के पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप चड़ार, जबलपुर जिला अध्यक्ष महेंद्र चड़ार ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोरेलाल चड़ार , जिला महासचिव अनिल चड़ार ,समाजसेवी देवा चड़ार , बहादुर चड़ार ,जिला सयोजक देवराज चड़ार , राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष विष्णु चड़ार , प्रदेश महामंत्री मदन चड़ार , जिला युवा अध्यक्ष अंकित चड़ार एबं अन्य स्वजातीय जनों ने की है।



