शासकीय अस्पतालों में निवेश और सेवाओं में विस्तार कॉंग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता होगीः तरुण भनोत
वित्त मंत्री रहते हुए श्री भनोत ने मांडवा क्षेत्र में रखी थी 100 बिस्तरों वाले अस्पताल की आधारशिला
जबलपुर दर्पण।सार्वजनिक क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार निश्चित रूप से क्षेत्र के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से मील का पत्थर है और इसी को ध्यान में रखते हुए श्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली काँग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री एवं जबलपुर पश्चिम से विधायक श्री तरुण भनोत की मांग पर मांडवा क्षेत्र में शासकीय 100 बिस्तरों के आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त अस्पताल की आधारशिला रखी गई थी और बजट वर्ष 2019-20 इस अस्पताल के निर्माण के लिए प्रारम्भिक राशि का वित्तीय प्रावधान भी किया गया था | उक्त आश्य के संबंध में विधायक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के आधार पर पुष्टि की गई हैं |
श्री भनोत ने बताया कि उक्त अस्पताल को स्वीकृत हुए लगभग 5 वर्ष से अधिक समय होने और निर्धारित समय सीमा मे कार्यों को नही किए जाने से यह परियोजना लगभग दो साल की देरी से चल रही है | संबंधित अजेंसी से दूरभाष पर हुई चर्चानुसार अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और शेष कार्यों को निष्पादित किया जा रहा है | 17 करोड़ रुपये के इस निर्मित अस्पताल लगभग 100 बिस्तरों का होगा, जिनमे छोटे-मोटे इलाजों के लिए मरीजों को भर्ती कर उपचार करने की व्यवस्था, एक्स-रे, सोनोग्राफी के अलावा रक्त जांच करने के लिए प्रयोगशालायें होंगी | चौबीसों घंटे अस्पताल में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध रहेंगे |
श्री भनोत ने बताया कि इस अस्पताल की आधारशिला के पीछे का बड़ा कारण था उस क्षेत्र में बड़ी संख्या में निवासरत विस्थापित, गरीब, मजदूर, महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का तत्काल निराकरण हो और देर रात्रि या विपरीत मौसम के दौरान जनता को उपचार के मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय के लिए भटकना ना पड़ें | श्री भनोत ने बताया कि उक्त अस्पताल के बनने के बाद शंकरशाह वार्ड, गुलाब सिंह वार्ड, वल्लभ भाई पटेल और ग्वारीघाट वार्ड के स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेगा | उन्होंने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में पुनः काँग्रेस की सरकार बनने जा रही है और सार्वजनिक क्षेत्र के अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शासकीय निवेश को बढ़ाने और आमजनता को उच्च दर्जे की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता जाहिर की हैं |