संपदा शाखा के बाबू को आयुक्त ने किया निलंबित
जबलपुर दर्पण। संपदा शाखा के लिपिक मुकेश कुमार मर्सकोले को आज अपने काम में लापरवाही बरतने के कारण आयुक्त स्वप्निल वानखड़े ने निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं श्री वानखड़े ने कहा कि कोई भी कर्मचारी अपने काम में लापरवाही करता है तो उसे तत्काल ही नोटिस जारी किया जाए। काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री वानखड़े ने आगे कहा कि आगे से यदि किसी भी कर्मचारी के द्वारा किसी भी काम में कोई भी हीला हवाली होगी तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विदित है कि हर महीने संपदा शाखा की प्रकरणों की समीक्षा की जाती है। जिसमें लीज नवीनीकरण लीज नामांतरण लीज परिवर्तन प्रकरणों के हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी जाती है। लेकिन श्री मुकेश कुमार मर्सकोले सहायक ग्रेड 3 संपदा शाखा के द्वारा उक्त प्रकरणों में कोई रुचि नहीं ली गई थी। जिसके कारण अनेकों प्रकरण लंबित हो गए थे और उनकी संख्या भी बढ़ गई थी। इतना ही नहीं प्रकरणों में त्वरित कोई कार्रवाई भी नहीं की गई थी। जिसके चलते आज निगम आयुक्त स्वप्निल वानखडे ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। श्री वानखड़े ने कहा कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी अपने काम के प्रति गंभीर नहीं है और लापरवाही का परिचय देता है तो यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। निलंबन की अवधि में मुकेश कुमार मर्सकोले अपनी उपस्थिति सामान्य विभाग में देंगे तथा नियम अनुसार उन्हें जीवन निर्वाह हेतु भत्ता दिया जाएगा।