जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

छीना हुआ मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन जप्त

जबलपुर दर्पण। पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश कुमार राठौर के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना गोहलपुर की टीम द्वारा मोबाईल छीनने वाले लुटेरे को गिरफ्तार कर छीना हुआ मोबाईल एवं घटना प्रयुक्त जप्त किये गये है। थाना गोहलपुर में रात लगभग 00-15 बजे अजय गुप्ता उम्र 52 वर्ष निवासी शांतिनगर गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह बस में कन्डेक्टरी करता है रात लगभग 10-30 बजे वह अपने काम से मोबाइल पर बात करते हुये घर वापस लौट रहा था कस्तूरी रेस्टोरेण्ट के पास शांतिनगर पहुॅचा तभी पीछे से सफेद रंग की एक्सिस में 2 लड़के आये जिनकी उम्र लगभग 25-30 वर्ष होगी पीछे बैठा लड़का ब्राउन कलर का मंकी कैप पहना था एक्सिस चलाने वाले केा नहीं देख पाया , पीछे बैठे लड़के ने उसके हाथ से उसका वाय 21 वीवो कम्पनी का मोबाइल छीनकर दोनो भाग गये। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना के मिले फुटेज के आधार पर एक्सिस सवार आरोपियों के सम्बंध मे पतासाजी करते हुये संदेही राजेश पटेल पिता पन्नालाल पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी आईटीआई के सामने शारदा मंदिर के पास थाना माढोताल को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो अपने साथी कृष्णा दुबे निवासी उजारपुरवा लार्डगंज के साथ मिलकर मोबाईल पर बात करते हुये जा रहे व्यक्ति के हाथ से मोबाईल छीनना स्वीकार किया। आरोपी राजेश पटेल की निशादेही पर छीना हुआ मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस क्रमंाक एमपी 20 एस आर 7091 जप्त करते हुये आरोपी राजेश पटेल को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88