स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर का आयाेजन

जबलपुर दर्पण। आजादी के अमृतमहोत्व एवं संस्था के 50 वर्ष पूर्ण होने पर जबलपुर मोटर्स पार्टस डीलर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में विशाल स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गुरुनानक दरबार, गोरखपुर गुरुद्वारा में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शहर के वरिष्ठ चिकित्सक, नि:शुल्क परामर्श हेतु अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे, सभी शहरवासियों से अनुरोध है कि बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शिविर में स्वास्थ्य लाभ अर्जित करें, पत्रकारवार्ता में अध्यक्ष राम अवतार शारदा, ओपी पचौरी, देवेंद्र भाटिया, मंदीप सिंह कोहली, प्रमोद गुलाटी, राजेंद्र सिंह छावड़ा, गुरमीत छाबड़ा, जोगेश भाटिया, सुरन्दर टट्टर, अमरजीत सिंह, सुरिन्दर सिंह, मनमोहन सिंह, गुरविंदर सिंह, रमिन्दर िंसह, संकल्प मदन, गुरदीप िंसह, सुरिन्दर सिंह आनंद, पुनीत गुलाटी, आशुतोष अग्रवाल, नीरज खेत्रपाल, भूपिन्दर िंसह टुटेजा, विनम्र भाटिया, दविन्दर सिंह कोहली, अरविंद सिंह बग्गा, उपस्थित थे।



