अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न

जबलपुर दर्पण। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का स्थापना दिवस समारोह हाई कोर्ट परिसर जबलपुर में धूमधाम से संपन्न हुआ प्रांत मीडिया प्रभारी सचिन अग्रवाल एडवोकेट ने बताया अधिवक्ता परिषद जबलपुर के द्वारा संभागीय कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में माननीय डॉ प्रदीप दुबे प्रांत संघचालक राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघमहाकौशल प्रांत ने संबोधित करते हुए कहा कि न्याय परमो धर्म न्याय ही ऐसा धर्म है जो सबकी चिंता करता है कोई छोटा बड़ा नही होता है जबलपुर संस्कारधानी को न्यायधानी के नाम से भी जाना जाता रहा है, 800 वर्ष पुराने रामजन्मभूमि मामले में भगवान रामलला की और से पैरवी कर रहे 85 वर्षीय सिनियर अधिवक्ता ने बिना जूते पहने लंबे समय खड़े होकर बहस की ओर सफलता प्राप्त हुई अब जल्द ही पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लोग अयोध्या में भगवान राम लला के मंदिर का दर्शन करेंगे मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व महाधिवक्ता रविनंदन सिंह ने कहा कि आज की टेकनालोजी ने कानून को बड़ा सरल बना दिया है न्यायपालिका,कार्यपालिका, विधायीपालिका का ज्ञान होना अधिवक्ता के आवयश्यक है राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर ही अधिवक्ता परिषद कार्य करता है राष्ट्रीय संगठन आयाम प्रमुख तेजकुमार मोढ़ ने अधिवक्ता परिषद की योजना संगठन के बारे में बताया कार्यक्रम का प्रारंभ अधिवक्ता गीत सरस्वती वंदना से हुआ मंच में प्रांत इकाई के अध्यक्ष रमेश पटेल कार्यकारी अध्यक्ष सुशीला पालीवाल उच्च न्यायालय इकाई के अध्यक्ष हरीश अग्निहोत्री पूर्व अतिरिक्त अधिवक्ता टी एस रूपराह जिला इकाई के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी महिला प्रमुख नीलम दत्त उपस्थित थे अतिथि परिचय सीमा साहू संचालन सुनील गुप्ता , राममिलन प्रजापति आभार प्रदर्शन गजेंद्र सिंह ने किया अंत में न्याय केंद्र के सफल संचालन के लिए सतपाल चढ़ार का सम्मान किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीतू पसीने ,सीमा साहू, शक्ति त्रिपाठी ,आरती शर्मा , गरिमा तिवारी, सीमा जयसवाल , प्रशांत बडोनिया, नितिन कुशवाहा ,संदीप कुमार शुक्ला ,रुपेश पटेल का विशेष सहयोग रहा है कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्तागण के साथ उपस्थित थे



