कदम ने 6995 वाँ पौधा रोपाबताया पर्यावरण का महत्त्व

जबलपुर दर्पण। कदम संस्था द्वारा 17 जुलाई 2004 से प्रतिदिन जारी पौधारोपण अभियान के अंतर्गत विगत दिवस सुबह 10 बजे सिविक सेंटर पार्क जबलपुर में 6995 वाँ पौधारोपण कर विसुधा सेवा समिति के संस्थापक युवा समाजसेवी सुविल तिवारी द्वारा 35 वाँ जन्मदिवस मनाया गया। तत्पश्चात कदम संस्थापक योगेश गनोरे, राजीव चतुर्वेदी, विजय तिवारी ‘किसलय’ व सीमा चतुर्वेदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण, कदम द्वारा किये जा रहे प्रकृति एवं मानव हितार्थ कार्यों पर प्रकाश डाला गया। पर्यावरण प्रेमी रवि पटेल ने 59 वाँ, एस. के. श्रीवास्तव ने 66 वाँ, जन्मदिन एवं भूमिका पटेल के जन्मदिन, पुरंजय चतुर्वेदी, एवं जगदीश प्रसाद गुप्ता की जयंती पर कदम संस्था के साथ पौधारोपण किया गया। इस अवसर श्रीमती सुमन तिवारी, हरिभाई पटेल, कृष्ण कुमार गुप्ता सहित कदम संस्था के बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।



