लर्निंग सेन्टर में जाकर पुलिस कर्मियों के बच्चे करेंगे अपने व्यक्तित्व का विकास
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। पुलिस परिवार के बच्चों के लिए पुलिस लाइन में लर्निंग सेन्टर का शुभारंभ किया गया है। बताया गया कि पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना (भापुसे) पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार पुलिस कर्मियों के बच्चों के कौशल एवं व्यक्तित्व विकास हेतु पुलिस लाईन परिसर में पढ़ाई एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु उचित वातावरण निर्माण करने के उद्देश्य से लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश के समस्त इकाईयों मे लर्निंग सेंटर स्थापित करने की महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत की गई है, जिससे पुलिस परिवार के बच्चे एवं युवा प्रतियोगी परीक्षा की पुलिस लाईन परिसर में ही रहकर तैयारी कर सकेंगे। लर्निंग सेंटर में पुलिस अधिकारी /कर्मचारियों के बालक-बालिकाओं के अध्ययन हेतु टेबल, चेयर, बुक शेल्फ आदि की व्यवस्था की गई है। साथ ही लर्निंग सेन्टर में कम्प्युटर के बैसिक कोर्स, इंटरनेट, टाईपिंग आदि सीखने के लिये कम्प्युटर की व्यवस्था कर इंटरनेट कनेक्शन भी प्रदाय किया गया है। राष्ट्रीय स्तर के न्युज पेपर एवं मासिक पत्रिका भी उपलब्ध कराई गई है। पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन संजय सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम की मौजूदगी में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों के अध्ययन हेतु सुरम्य वातावरण में स्थापित लर्निंग सेंटर का उद्धघाटन किया गया। कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक मनोरमा बघेल, सूबेदार कुअर सिंह उलाड़ी, यातायात प्रभारी गिरिवर उईके सहित पुलिस लाईन के समस्त स्टाफ तथा पुलिस परिवार के बच्चे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।