जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
महाप्रबंधक कमलेश कुमार, ने वीएफजे में कार्यभार किया ग्रहण

जबलपुर दर्पण। भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय, आयुध निर्माणियों शिक्षण संस्थान,देहरादून की यूनिट (इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड की एक इकाई) से कमलेश कुमार, महाप्रबंधक (ट्रेनिग) ट्रांसफर होकर वाहन फेक्ट्री जबलपुर (ए वी एन एल की इकाई) में महाप्रबंधक ने अपना पदभार ग्रहण किया। कमलेश कुमार, वर्ष 1997 बेच के अधिकारी है, इससे पहले भी वे जीआईएफ में उप महाप्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है। महाप्रबंधक कमलेश कुमार की छवि एक अपने संस्थान के प्रति समर्पित व अनुशासन प्रिय अधिकारी रूप में जानी जाती है।



