रंगे हाथों पकड़े गए, प्रतिष्ठा हो गई खाक, रिश्वत में ले रहे थे ठेकेदार से एक लाख

दमोह। लंबे अंतराल के बाद दमोह जिले में सागर लोकायुक्त की टीम के द्वारा रंगे हाथों रिश्वत खोर शासकीय कर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जिसमें नगर परिषद के सीएमओ और उनके बाबू को 100000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में नगर पालिका के सीएमओ प्रकाश चंद पाठक और एकाउंटेंट जितेंद्र श्रीवास्तव रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं। नगर परिषद सीएमओ के द्वारा सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार बी एल बडेनिया से 350000 रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। जिसमें से 100000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। सागर लोकायुक्त के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। लंबे अंतराल के बाद इतनी लंबी राशि की रिश्वत लेते हुए किसी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में इतनी लंबी राशि की रिश्वत लेना आम बात है और ठेकेदारों के द्वारा लंबी राशि की रिश्वत दी जाती है। जिससे उनके बिल पास हो सके। इस मामले की शिकायत ठेकेदार द्वारा लोकायुक्त को किए जाने के बाद लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की है लेकिन सैकड़ों ऐसे मामले होते हैं, जिसमें ना तो शिकायत होती है और ना ही शिकवा और जनता के पैसों का बंदरबांट बदस्तूर जारी रहता है। बताया जा रहा है कि नगर पालिका का उपयंत्री भी शामिल था, जो कार्यवाही की भनक लगते ही मौके से भाग खड़ा हुआ।



