श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में महा आरती आशीर्वचन, भजन का आयोजन

जबलपुर दर्पण। श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर जबलपुर में श्री गणेश पर्व के सातवें दिवस पर सभी भक्तों ने धार्मिक भाव से बड़े ही हर्ष एवं उल्लास से मनोकामना पूर्ण करने वाले श्री गणेश जी की प्रातः 9.00 बजे से पूजन, आरती, अभिषेक, माला अर्पण, वस्त्र अर्पण,अथर्वशीर्ष पाठ सभी गणेश भक्तों द्वारा सम्पन्न हुआ, सायं 7.15 बजे भगवान श्री गणेश जी का पूजन, महाआरती, स्तुति, में परम पूज्य जगतगुरू स्वामी राघवदेवाचार्य जी महराराज, नगर के गणमान्य एवं भक्तों द्वारा भक्ति भाव से प्राणियों में सदभाव एवं जगत के कल्याण की कामना के साथ आरती सम्पन्न हुई, श्री सुप्तेश्वर गणेश जी के समस्त भक्तों ने महापर्व को हर्ष, आनंद, भक्ति भाव से समरसता के साथ सभी गणेश भक्तों ने उपस्थित होकर जगतगुरू स्वामी राघवदेवाचार्य जी की अमृत वाणी से आशीर्वचन सुना, पं.रिषीकेश मिश्रा जी के भजनों में भारी संख्या में गणेश भक्त उपस्थित होकर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी का महोत्सव मनाया, प्रसाद एवं भंडारे की व्यवस्था श्रीमती तृप्ति ललित भल्ला द्वारा की गई, गणेश पर्व के आठवें दिन श्री सुप्तेश्वर गणेश महिला मंडल द्वारा सायं 4 बजे से सुन्दरकाण्ड का पाठ, महाआरती 7.15 बजे श्री सुप्तेश्वर युवा मंडल द्वारा, आशीर्वचन परम पूज्य स्वामी ग्यानेश्वरी दीदी जी एवं परम पूज्य स्वामी गिरीशानंद सरस्वती जी महराज के आशीर्वचन एवं पी एस म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन संध्या रात्रि 9.00 बजे से श्री गणेश जी के महापर्व पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में श्री सुप्तेश्वर विकास समिति एवं समिति की मात्र शक्ति ने उपस्थिति हेतु आग्रह किया है।



