दर्जनों स्कूलों में बिना डीएलएड, बीएड किए ही बने हैं अतिथि शिक्षक
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। वैसे तो जिले भर में अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों में मनमानी करते हुए जिम्मेदार लोगों के द्वारा अपने-अपने चहेते, रिश्तेदारों सहित सगे संबंधियों को ही अतिथि विद्वान बना दिया गया। गौरतलब है कि जिले भर में ऐसे कई सरकारी स्कूलों में लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के नियम निर्देशों को न मानते हुए स्कूलों में मनमानी पूर्वक अतिथि शिक्षकों की भर्ती कर ली गई। ताजा मामला जिले के जनपद समनापुर अंतर्गत आने वाले दर्जनों सरकारी स्कूलों का है, जहां बिना डीएलएड व बीएड की डिग्री किए ही नियमों को दरकिनार कर अतिथि शिक्षक बने बैठे हुए हैं। बताया गया कि शिक्षा संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार बिना डीएलएड, बीएड कि डिग्री किए बिना कोई अतिथि शिक्षक नहीं बन सकता। बावजूद शासन के नियमों को न मानकर समनापुर के दर्जनों स्कूलों में मनमानी करते हुए अतिथि शिक्षकों की भर्ती कर ली गई है, जिसे लेकर अब युवाओं ने सवाल उठाए हैं।