मंत्रमुग्ध कर रही नया गांव के राजा की मोहक झलक

जबलपुर दर्पण। नया गांव के राजा की एक झलक श्रद्धालुओं का मंत्रमुग्ध कर रही है। उनकी मोहक छवि और आकर्षक काया के दर्शन मात्र ही संपूर्ण भक्ति का सार है। बीते 16 वर्षों से नया गांव में विराज रहे बप्पा की प्रतीक्षा सब हृदय से करते हैं। उनके आगमन के पूर्व ही चहुंओर हर्षोल्लास की अनुभूति का आभास होता है। नया गांव के राजा की स्थापना करने वाले राठौर परिवार के लिये बप्पा का स्थान अपने किसी प्रियजन जितना ही विशिष्ट है। राठौर परिवार उनके सेवा-सत्कार में प्राण-प्रण से जुटा रहता है।
-अॢपत करते हैं 56 भोग राठौर परिवार के मोहित राठौर ने बताया कि 16 वर्षों से हमारे परिवार ने नया गांव के राजा को हर वर्ष नये रूप और आकर्षण में प्रकट किया है। इस वर्ष भी उन्हें 56 भोग अर्पित कर उनका वंदन किया गया। उन्हें आगमन के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। राठौर परिवार के विजय राठौर, अमित राठौर, स्वीटी राठौर, आकांक्षा राठौर, रश्मि राठौर, रेखा राठौर, मोहित राठौर, शान्वी राठौर एवं विराज राठौर बप्पा की स्थापना से लेकर उनकी विदाई तक उनकी सेवा में जुटे रहते हैं,जिससे जो बन पड़ता है, करता है और बप्पा को प्रसन्न करने के जतन करता है।
-भक्तों का लगा तांता राठौर परिवार द्वारा स्थापित नया गांव के राजा के दर्शनार्थ पूरे क्षेत्र से भक्तगण आते हैं और पुण्यलाभ अर्जित करते हैं। उनके प्रसाद के लिए कतारें लगती हैं। बप्पा की स्तुति में आरती और भजन गाए जा रहे हैं। बच्चों से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग सभी बप्पा के सानिध्य में स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं। धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला अनवरत जारी है। राठौर परिवार का आग्रह है कि गणपति उन्हें इतना सामर्थ्य प्रदान करें कि वे हर वर्ष बप्पा के चरणों का इसी प्रकार वंदन कर सकें।



