जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
मिलादुन्नबी जश्न कुम्ही सतधारा में मनाया

जबलपुर दर्पण। सिहोरा की पर्व तहसील कूम्ही सतधारा में ईद मिलादुन्नबी जश्ने कमेटी के द्वारा पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम की योमे पैदाइश के मौके पर 28 सितम्बर 2023 को यकीदत के साथ जुलूस निकाला गया। इस मौके पर जगह-जगह जुलूस का इस्तकवाल कर लंगर कार्यक्रम किए गए। जुलूस मस्जिद मोहल्ला से झंडा बाजार, राम मंदिर, शारदा चौक, से होते हुए जुलूस मस्जिद मोहल्ला में समाप्त किया गया



