भ्रष्ट सरकार को हटाकर मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी आईपीएपी

जबलपुर दर्पण। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा के लिए अपने प्रत्याशी श्री बलराम श्रीवास्तव की घोषणा कर अपना चुनावी बिगुल बजा दिया है। इस मौके इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष – पंडित पुरुषोत्तम तिवारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। श्री तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और मौके पर मौजूद पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करते हुए कहा- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत में लोकतंत्र की नीव रखी है और उनके अहिंसात्म्क संघर्षों और आदर्शों से देश के हर नागरिक ने सत्य और अहिंसा का सबक लिया है। वही दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के ईमानदार और सादे चरित्र ने देश को ईमानदारी का सबक दिया। इन दोनों महापुरुषों के इन्हीं गुणों को इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के हर सदस्य ने अपने जीवन में आत्मसात किया है और एक भरोसेमंद विकल्प के तौर पे हम जनता को अहिंसक चरित्र के ईमानदार विधायक देना चाहते है। वही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तेलांगना में दिए उनके भाषण पर कटाक्ष करते हुए श्री तिवारी ने यह कहा कि दृ हम मोदी जी कि बात से सहमत हैं तेलांगना की जनता के साथ ही मध्य प्रदेश की जनता भी अपने प्रदेश में एक ईमानदार सरकार चाहती है
और जनता इस बार मध्यप्रदेश से भ्रष्ट भाजपा को हटाकर भारी बहुमत से इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी की ईमानदार सरकार बनाएगी।
मौके पर मौजूद पार्टी के जबलपुर जिला अध्यक्ष श्री ओ. पी. बिल्थरिया ने भी सभा में सबकों संबोधित करते हुए वृद्धजनों की पेंशन का मुद्दा उठाया वहीं पार्टी के जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा के प्रत्याशी श्री बलराम श्रीवास्तव ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा- कि मै इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी की विचारधारा से प्रभावित था जिसके चलते मैनें आईपीएपी से चुनाव लड़ने का निर्णय किया, प्रदेश की जनता भाजपा के कुप्रशासन से त्रस्त है और मैं पार्टी की विचारधारा पर चलते हुए जबलपुर उत्तर मध्य् विधानसभा की जनता के लिए एक बेहतर सेवक बनने क संकल्प लेता हूं। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम तिवारी ने पार्टी के चुनावी चिन्ह गुब्बारा को प्रदर्शित करते हुए गुब्बारे उड़ा कर अपने प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया। प्रत्यााशी घोषणा के इस मौके पर इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के नगर उपाध्यक्ष अनुपम पाण्डे, उपाध्यक्ष-राजेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष-आदर्श सोनी, मंत्री-आकाश मिश्रा, मंत्री-राहुल वर्मा, नगर युवा अध्यक्ष-कार्तिक पाण्डे, युवा नेता-शिवांक साहू दिव्य प्रकाश, जिवेन्द्र गुप्ता, एडव्होकेट कुमार श्रीवास्तव, करण, मोहित, राजा, अमित, सुरेश, दीपक झारिया, तुलसी साहू, अरूण साहू, संजू बाबा, महाराज, उमेश चंद तिवारी, सुरेन्द्र सोंधिया, रविन्द्र तिवारी आदि मौजूदरहें।



