श्रमदान कर स्वच्छता हेतु किया जागरुक

जबलपुर दर्पण। संत अलॉयसियस महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्ववारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरुकता उत्पन्न कर पर्यावरणीय संचेतता को बढ़ावा देना एवं बापू (राष्ट्रपिता महात्मा गांधी) के सपनों “एक स्वच्छ एवं विकसित भारत को साकार करना था। उक्त साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ ग्रहण, महाविद्यालयीन कक्षाओं की स्वच्छता, पोस्टर प्रतियोगिता (थीम – एक कदम स्वच्छता की ओर ) कैमपस क्लीननेश, गायन प्रतियोगिता (थीम – गांधीजी के भजन) तथा श्रमदान कार्य किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फा. वलन अरासू जी का कुशल मार्गदर्शन एवं डॉ. किरण मिश्रा ( विभागाध्यक्ष – शिक्षा संकाय) डॉ. श्रीमान रोशन सोंधिया, श्रीमान हरीश दुबे, डॉ. तापसी नागराज, डॉ. सुशमा पिल्ले, सीमा पोटफोडे, डॉ. मीता अग्रवाल, नेहा नामदेव, वीरेन्द्र कुमार चुटेलकर, ज्योति राजपूत का सहयोग सराहनीय था ।



