प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे छात्र छात्राओं ने दिया एडिशनल एसपी को ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। जबलपुर जिले के 50 से ज्यादा छात्र छात्राओं का समूह जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए है, वे शारीरिक परीक्षा पास करने की तैयारी के लिए जबलपुर में एक भी मैदान उपलब्ध ना होने के कारण परेशानी से जूझ रहे है। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक महोदय से पुलिस लाइन में स्थित ग्राउंड में प्रैक्टिस करने की अनुमति हेतु ज्ञापन सौंपा। पुलिस अधीक्षक महोदय के उपलब्ध ना होने पर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा जी के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को आश्वासन दिया गया कि सभी लोग बिना रोक टोक के प्रधानमंत्री जी के दौरे के बाद से अपनी प्रैक्टिस कर सकते है। किसी को कोई परेशानी नही होने देंगे। आश्वासन के बाद सभी छात्र छात्राओं ने एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा जी का धन्यवाद किया।।



