जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन के जन जागरण पदयात्रा आज

जबलपुर दर्पण। पनागर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जन प्रतिनिधियों के अनियमिताओं के विरोध में एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा आम जनता के साथ की जा रही गुंडागर्दी तथा लूट के खिलाफ अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के महासचिव डॉ सत्येंद्र यादव जी के नेतृत्व में जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन के जागरूकता पदयात्रा जो निरंतर पनागर विधानसभा क्षेत्र की हर गली एवं प्रत्येक गांव में लोगों के बीच जाकर जन समर्थन पाने का प्रयास किया जा रहा है और साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है इसी कड़ी में आज भी जागरूक पदयात्रा बूढ़ागर बमहोरी गांव से पूजा अर्चन करने के पश्चात प्रातः 9:00 बजे आरंभ हुआ जो बरखेड़ा , बरखेड़ी , उमरिया पटरा, से होते हुए पनागर बस स्टैंड वापस आया और आज के जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन के जागरूक पदयात्रा को विराम दिया गया
आज की इस यात्रा में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के महासचिव डॉक्टर सत्येंद्र यादव , लखन पटेल, पवन पटेल, मनोज पटेल, विनोद पटेल, प्रमोद यादव ,रीना सिंह , रेखा राठौड़ , सुधा बिचालिया , शुभम रैकवार , मुकेश सोनी , जबलपुर सेवा दल के प्रवक्ता जितेंद्र यादव , ओमनाथ चौधरी , रीता यादव, लीला बाई चौधरी ,सहित अनेक महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता तथा सदस्य गण और आमजन उपस्थित थे जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन के जागरूक पदयात्रा 9 अक्टूबर तक निरंतर चलती रहेगी



