अखाड़े वालें हनुमानजी के मंदिर में विधायक ने शेड लगाने की मंजूरी दी

जबलपुर दर्पण। गढ़ा फाटक में प्राचीन अखाड़े वाले हनुमान जी के मंदिर में शेड का अभाव था, जिससे की क्षेत्रीय जन व दूर दराज से आए हुए भक्तजनों द्वारा हनुमानजी की पूजा आराधना होती है साथ ही मंगलवार, शनिवार को हनुमानजी का सुंदरकांड व भजन कीर्तन होता है। मंदिर परिसर में शेड नहीं होने से भक्तजनों को काफी दिक्कतें होती थी। रघुकुल घराना ने यह बात क्षेत्रीय विधायक विनय सक्सेना के समक्ष रखी। विधायक विनय सक्सेना मंगलवार को अपनी पत्नी श्रीमति प्रीति सक्सेना के साथ अखाड़े वाले हनुमान जी के दरबार पहुंचे, जहां रघुकुल घराना की संरक्षिका श्रीमति स्वाति मिश्रा ने रामजी व हनुमानजी का पूजन अर्चन कराया। विधायक विनय सक्सेना ने शीघ्र ही एक सप्ताह के अंदर मंदिर में शेड लगाने की बात कही। इस अवसर पर रघुकुल घराना ने विधायक जी का आभार व्यक्त किया, साथ ही विधायक जी ने कहा कि मंदिर परिसर में और भी कार्य होंगे जिसे जल्द जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर श्रीमति अनीता दुबे, लवली यादव, रंजीता केसरवानी, अंजू दुबे, श्वेता दुबे, पुष्पा सोनी, मालती विश्वकर्मा, सरोज दुबे, नीलम विश्वकर्मा, पूनम मंत्रा, पिंकी केसरवानी, अलका केसरवानी एवं प्रतिमा मिश्रा का सहयोग रहा।



