मानसिक बीमारियों हेतु स्वास्थ्य शिविर किया आयोजित

जबलपुर दर्पण। वर्तमान समय में दुनियाभर में लगभग 800 मिलियन लोग किसी न किसी तरह से मानसिक बीमारियों से जूझ रहे हैं। मानसिक समस्याओं की बढ़ती विकरालता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है,इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन में प्रयास जुटाना है इसी तारतम्य में जबलपुर जिले में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इस वर्ष 2023 की थीम –”मानसिक स्वास्थ्य –एक सार्वभौमिक मानव अधिकार” पर जिले की मानसिक स्वास्थ्य इकाई ‘मनकक्ष’ के द्वारा 10 अक्टूबर से 01 नवंबर 2023 तक जिला अस्पताल,सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्तर तक स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ।
आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा एवं वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ और कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया के मार्गदर्शन में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनमोहन नगर में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला विधिक सहायता अधिकारी बी डी दीक्षित के विशेष आतिथ्य में किया गया । शिविर में आए हुए लोगों की जांच, उपचार किया गया एवं परामर्श सेवाएं प्रदाय की गईं । शिविर का शुभारंभ करते हुए मनोरोग विशेषज्ञ डॉ रत्नेश कुररिया ने बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य की तरह से मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है दोनो स्वास्थ्य एक दूसरे पर निर्भर होते हैं यानि यदि आप तनाव–चिंता जैसी मानसिक समस्याओं के शिकार हैं तो इसका असर शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है। हमें अपनी जीवन शैली को संतुलित रखना चाहिए और अपनी दिनचर्या में व्यायाम,योग और ध्यान को शामिल करना चाहिए, अपने को अस्वस्थकर आदतों व व्यसनों से दूर रखें । कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला विधिक सहायता अधिकारी बी डी दीक्षित ने संबोधित करते हुए कहा कि आज इस दिवस को विश्वभर में मनाने की जरूरत के पीछे कारण है कि मानसिक बीमारियों का आमलोगों पर दुष्प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है। जिस कारण से आत्महत्या के केसों में बहुत इज़ाफा हुआ है। मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति को मानव अधिकार के तहत सरंक्षण प्राप्त है उनको कानूनी रूप से भी सरंक्षण दिया गया है। स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ एवं एचओडी डॉ ओ पी रायचंदानी, शहरी नोडल अधिकारी डॉ शत्रुघ्न सिंह दाहिया,मनोरोग विशेषज्ञ डॉ विद्यारतन बरकड़े,संस्था प्रभारी डॉ नितिन श्रीनिवासन,संदीप नामदेव,विकास श्रीवास्तव,योगेश कपूर,आलोक अग्निहोत्री , अनुप्रिया दीक्षित सहित समस्त अस्पताल का स्टॉफ उपस्थित रहा ।
आज से प्रारंभ होकर स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला 1 नवंबर 2023 को सेठ गोविन्द दास जिला अस्पताल में अंतिम स्वास्थ्य शिविर के साथ इसका समापन होगा ।



