शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्य संस्था की बैठक संपन्न

जबलपुर दर्पण। राष्ट्रीय साहित्य संस्था द्वारा कवि सम्मेलन (गोष्ठी) के सम्बन्ध में बैठक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष कवि राजीव खरे की उपस्थिति में सम्पन्न हुईं। जबलपुर शब्दाक्षर इकाई के अध्यक्ष राकेश राठौर, संचालक अजय मिश्रा “अजेय ” मिडिया प्रभारी आशीष जैन संवाददाता जे. डी. न्यूज़, धर्मेंद्र चौहान, आकाश जैन, नीरज चौबे आदि सभी उपस्तिथ विज्ञ जनो ने अविलम्ब किसी हाल में वृहद गोष्ठी का निर्णय लिया, साथ ही बैठक में यह भी सुनिश्चित हुआ की जबलपुर जिला इकाई के पदाधिकारियों को उचित स्वरूचि अनुसार पदों के कार्य भार का भी वितरण इसी कार्यक्रम के दौरान किया जायेगा। सफल बैठक की प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी को बधाई प्रेषित की गयी।



