जनेकृविवि के सदस्यों ने सातवें वेतनमान के एरियर्स और पेंशन ग्रेच्युटी देने की मांग को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर दर्पण। केन्द्रीय प्राध्यापक वैज्ञानिक परिषद, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय में सातवें वेतनमान के अनुरूप पेंशन, ग्रेच्युटी एवं एरियर्स देने की मांग एवं आदेश कराने के लिये कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा। इस दौरान परिषद के सदस्यों ने बताया कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों को सातवां वेतनमान प्रदान किया गया है, लेकिन अभी तक इसके अनुरूप ग्रेच्युटी एवं पेंशन के आदेश जारी नहीं किये गये हैं। इसके अलावा सातवें वेतनमान के एरियर्स का भुगतान आज दिनांक तक लंबित है, इस संबंध में अनेकों बार विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया जा चुका है, साथ ही मध्यप्रदेश शासन व आईसीएआर को विभिन्न स्तर पर लिखकर विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग हेतु कार्यवाही की है। दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा पोषित परियोजनाओं के वैज्ञानिकों को राज्य शासन के मद की 25 प्रतिशत राशि एरियर्स के रूप में प्रदान की जा चुकी है ।
इस दौरान केन्द्रीय प्राध्यापक वैज्ञानिक परिषद के अध्यक्ष डॉ. एस. के. पांडे, महासचिव डॉ. अभिषेक शुक्ला, डॉ. पी.बी.शर्मा, डॉ. के.के. अग्रवाल, डॉ. एस. बी. दास, डॉ. ए.के. सक्सेना, डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. शेखर सिंह बघेल सहित अन्य वैज्ञानिकों की उपस्थिति
रही ।
परिषद ने कुलपति से मांग की है कि इस विषय में अविलम्ब उचित कार्यवाही हेतु शीघ्र ही आदेश करें, साथ ही परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री रेवासिंह सिसोदिया, लेखानियंत्रक श्री डी. आर. माहोबिया से मिलकर गंभीरता से इस विषय पर कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया गया । पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक मत कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो परिषद आंदोलनात्मक कार्यवाही हेतु विवश होगा ।