संस्कारधानी में मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स शोरुम हुआ ओपन
जबलपुर दर्पण । सोने व हीरे की देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन में से एक मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपना नया स्टोर लॉन्च किया है, यह स्टोर महाराष्ट्र हाई स्कूल के पास राइट टाउन में स्थित है, इस आलीशान स्टोर के साथ ही मध्य प्रदेश में मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के स्टोर की संख्या बढ़कर 4 हो गई है और साथ ही कंपनी की खुदरा उपस्थिति और मजबूत हो गई है, मुख्य अतिथि जगत बहादुर सिंह महापौर, जबलपुर) ने मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रबंधन के प्रमुख अधिकारियों, क्षेत्रीय प्रमुख (पश्चिम क्षेत्र) फंजीम अहमद और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में स्टोर का उद्घाटन किया. जबलपुर स्टोर मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का मध्य प्रदेश में चौथा और पश्चिमी क्षेत्र में 31वां स्टोर है, जबलपुर का यह स्टोर 5600 वर्ग फुट में फैला हुआ है. यह स्टोर सोने, हीरे, कीमती रत्न, प्लैटिनम और चांदी के बने, वैवाहिक, पारंपरिक, समकालीन और हल्के आभूषणों की एक विस्तृत श्रृंखला ऑफर करता है, शोरूम में माइन डायमंड ज्वेलरी, एरा अनकट डायमंड ज्वेलरी, डिवाइन इंडियन हेरिटेज ज्वेलरी, विराज पोल्की ज्वेलरी, एथनिक्स हैंडक्राफ्टेड एंटीक ज्वेलरी कलेक्शन और प्रीसिया प्रीसियस जेमस्टोन ज्वेलरी जैसे मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के लोकप्रिय सब-ब्रांडों के आभूषण प्रदर्शित किए गए हैं, यह स्टोर डिजाइन की अद्वितीय वेरायटी के अलावा ग्राहकों को खरीदारी का विश्वस्तरीय अनुभव भी प्रदान करता है, मालाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने जबलपुर स्टोर के लॉन्च के बारे में कहा, “हम जबलपुर में अपना नया स्टोर लॉन्च कर उत्साहित हैं. यह स्टोर शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और विरासत के साथ हमारे जुड़ाव को और मजबूत करता है. मैं मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स को घर-घर तक पहुंच रखने वाला नाम और शहर में सबसे अधिक मांग वाला ज्वेलर बनाने के लिए मध्य प्रदेश के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह नया स्टोर मध्य प्रदेश में आभूषण खरीदारों को गुणवत्ता और मूल्य के मामले में बेजोड़ पारदर्शिता मुहैया कराने के हमारे प्रयासों के बारे में बताता है, हम आभूषण खरीदारी के असाधारण अनुभव के लिए जबलपुर के हमारे नए स्टोर में सभी का स्वागत करते हैं, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स एक भारत एक गोल्ड रेट’ की पेशकश करती है, जो पूरे देश में सोने की एक समान दर सुनिश्चित करता है. साथ ही यह उचित मूल्य का वादा करती है, जो ज्वेलरी बनाने के उचित व तार्किक शुल्कों पर आधारित है और ग्राहकों को उनके पैसे का सबसे बढ़िया मूल्य दिलाती है ।