शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु किया फ्लैग मार्च

जबलपुर दर्पण। विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये मतदान शांति पूर्वक सौहाद्रपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला ,के नेतृत्व में थाना ओमती, लार्डगंज, कोतवाली, गोहलपुर के संवेदनशील एरिया में पैदल फ्लैग मार्च किया गया। फ्लेैग मार्च में सी.आई.एस.एफ. की 2 कम्पनियों के साथ नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिंह राठौर तथा थाना प्रभारी लार्डगंज श्रीमति प्रतीक्षा मार्को, थाना प्रभारी कोतवाली राजेश बंजारे, थाना प्रभारी हनुमानताल श्री मानस द्विवेदी, थाना प्रभारी गोहलपुर श्री राजपाल सिंह बघेल थाने के बल के साथ मौजूद रहे।
फ्लैग मार्च कन्ट्रोलरूम से प्रारम्भ होकर घंटाघर, बडी ओमती चौक, करंमचंद चौक, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, गंजीपुरा, लार्डगंज थाने के सामने से होते हुये बडा फुहारा, कमानिया, कोतवाली थाने के सामने से राजा रसगुल्ला, मिलौनीगंज, गोहलपुर तिराहा से होते हुये रद्दी चौक पर समाप्त हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला ने निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा निडर एवं निर्भिक होकर मतदान करें, इसके साथ ही असामाजिक तत्वों को संदेश देना है कि यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो कड़ी से कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।



