वी.शाईन फाउंडेशन के द्वारा चिकित्सा शिविर एवं पोधा रोपण का आयोजन
जबलपुर दर्पण। वी.शाईन फाउंडेशन के द्वारा गत दिवस एकीकृत शास. माध्यमिक शाला, बरगी हिल्स मे विधार्थीयो का चिकित्सा शिविर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं शाला प्रांगण मे अनेक प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण का आयोजन किया गया साथ ही साथ जरूरतमंद बच्चों को कपड़ो का वितरण किया गया.यह कार्यक्रम वी. शाईन फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमति वैशाली धारिया जी के नेतृत्व मे किया गया । जिसमे शाला की प्राचार्या जी श्रीमति सुष्मिता साहू जी उपस्थित रही एवं शाला की शिक्षिका जी सुश्री सरिता नामदेव जी, गोमती सोन्धिया जी, सुधा पटेल जी, साधना नामदेव जी, अमरावती झारिया जी, मधुमति कोरी जी एवं सुभाष चन्द्र कोष्टा जी का विशेष योगदान रहा।चिकित्सा शिविर मे आँख, जनरल फिजीयेशन विशेषज्ञ एवं होम्योपैथीक डॉक्टर्स ने अपनी चिकत्सा सेवा प्रदानता के साथ-साथ विधार्थियों को नि:शुल्क दवाईयो का वितरण किया। यह शिविर डॉ. स्थापक, डॉ. सतविंदर सिंह ग्रोवर, एवं डॉ. रुचि जयसाल के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।शाला मे चिकित्सा शिविर के पश्चात शाला प्रांगण मे पौधारोपण का कार्य शिक्षिकाओ व वी. शाईन फाउंडेशन के सदस्यो द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की प्रभारी कृपा खरे जी रही एवं शालेय परिवार के साहिल साहू, हिमांशु यादव, मुस्कान यादव, रिया विश्वकर्मा, अंजलि शर्मा, प्रिंस वाल्मिक, पवन धुर्वे आदि विधार्थियों का सहयोग रहा।
जिसमे वी.शाइन फाउंडेशन के सदस्य वंदना गायकवाड़, कल्पना वासनिक, नमिता शर्मा, विभा तिवारी, चेतना मुएल, भारती अशोक, उषा तोमर, सुशीला वामने, रचना चौधरी, मंजीत जी, नैना पाटिल, नीलिमा मेश्राम, उपस्थित रही!!!