सबसे प्रतिष्ठित थाना रांझी में भी उठने लगी जनता की आवाज,प्रधान आरक्षक बना केंद्र
जबलपुर दर्पण। किसान कांग्रेस के अध्यक्ष एवम अधिवक्ता रोहित सैनी ने आरोप लगाया कि जबलपुर के प्रतिष्ठित थाना में से एक रांझी थाने से भी जनता आज कल जनता परेशान हो गई है यहां के प्रधान आरक्षक अशोक पांडे रांझी थाने को पूर्णता बदनाम करने का काम कर रहे हैं जहां जनता रांझी थाने के होने से अपने आप को सुरक्षित और सरल महसूस कर रही थी वही छोटे-छोटे अपराध करने वाले लोग जो गलती से किसी कारणवश किसी अपराध में सम्मिलित हो गए या उनसे गलती हुई जिनकी तादाद रांझी थाने में बहुत ज्यादा है किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रोहित सैनी ने कहा कि हम अपने आपको खुशनसीब महसूस करते हैं कि हम रांझी थाने के अंतर्गत निवास करते हैं क्योंकि रांझी थाना जबलपुर शहर के प्रतिष्ठ थाने में से एक है जहां पर इंसान आराम की सांस लेकर थाने के भरोसे सोता है परंतु यहां के प्रधान आरक्षक अशोक पांडे आजकल रक्षक की जगह भक्षक का काम कर रहे हैं जो भी छोटे-मोटे अपराधी हैं जिन लोगो के ऊपर छोटे-मोटे मामले हैं परंतु उनका किसी प्रकार का कोई वारंट नहीं है या कुछ भी नहीं है सिर्फ किसी न किसी कारणवश थाने में उनके नाम पर किसी रिपोर्ट दर्ज हुई थी या किसी के द्वारा कंप्लेंट करी गई थी या किसी का वारंट भी हैं ऐसे लोगों के घर जाकर त्यौहार के समय में हजार ,दो हजार की मांग करना उन्हें परेशान करना और कहना की अधिकारियों का आदेश हैं जबरदस्ती उन्हें थाने लेजाने की धमकिं देना उनके ऊपर मामला कायम करने की बात करना ,ऐसे गंदे कृत करके थाने के समस्त अधिकारियों को बदनाम करने का काम करना इस बात को लेकर जनता में बहुत ज्यादा आक्रोश है इस आक्रोश को देखते हुए समस्त जनता जल्द पुलिस अधीक्षक जबलपुर से मिलेगी एवम जिन जिन लोगो से आरक्षक द्वारा पैसे मांगे गए हैं उनको लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगी की ऐसे आरक्षक जो थाने को बदनाम करने का काम कर रहा हैं ऐसे पुलिस अफसर को तुरंत लाइन अटैच करें ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार से जनता को या आम नागरिक को किसी प्रकार किं तकलीफ का सामना न करना पड़े क्योंकि एक मछली ही पूरे तलाब को गंदा करती हैं ,जो आरक्षक अशोक पांडे कर रहे हैं और एक स्वच्छ थाने की छबि को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं