लंबित एरियर का भुगतान समय पर किया जाए
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रदेष अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रदेष कर्मचारियों को जुलाई में चार फीसदी बढ़ाए गए डीए के एरियर की पहली किस्त अक्टूबर के वेतन के साथ नवम्बर में मिलना है। प्रदेष सरकार ने जुलाई 2023 में सरकारी कर्मचारियों के डीए यानी मंहगाई भत्ते में चार प्रतिषत की बढ़ोतरी की थी। संघ ने आगे बताया कि प्रदेष के वित्त मंत्रालय ने 19 जुलाई 2023 को आदेष जारी किया था। इसके तहत डीए के छह महीने (जनवरी से जून) के बकाया एरियर्स की राषि तीन समान किस्त में अक्टूबर, नवंबर और दिसम्बर माह के वेतन में जुड़कर मिलेगी। संघ ने वेतन आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से इस आदेष के क्रियान्वयन की मांग करते हुए लंबित एरियर का भुगतान समय पर किए जाने की मांग की है।
संघ के जिलाध्यक्ष-रॉबर्ट मार्टिन, जियाउर्रहीम, राकेष श्रीवास, गुडविन चार्ल्स, रऊफ खान, राजकुमार यादव, हेमंत ठाकरे, दिनेष गौंड़, क्रिस्टोफर नरोन्हा, एनोस विक्टर, फिलिप अन्थोनी, अषोक राय, धनराज पिल्ले, उमेष सिंह ठाकुर, अषोक राय, सुनील झारिया, ओम प्रकाष झारिया, विनोद सिंह, गोपीषाह, रामकुमार कतिया, सुधीर अवधिया, आषा राम झारिया, मनीष मिश्रा, राजकुमार यादव, सुधीर पावेल, विनोद सिंह, राजेन्द्र सिंह, संतोष चौरसिया, रामदयाल उईके, अफरोज खान, देवेन्द्र पटेल, मनीष झारिया, रवि जैन, नेत राम, नीरज मरावी, वीरेन्द्र श्रीवास, सुनील स्टीफन, विनय रामजे, सरीफ अहमद अंसारी, आषीष कोरी, मनीष मिश्रा, एस.बी.रजक, सुखराम विष्वकर्मा आदि ने वेतन आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से इस आदेष के क्रियान्वयन की मांग करते हुए लंबित एरियर का भुगतान समय पर किए जाने की मांग की है।



