कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश अवस्थी पर अपनी ही पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने लगाए उपेक्षा के गंभीर आरोप
जबलपुर दर्पण। कांग्रेस की टिकिट की सयुक्त रूप से उम्मीदवारी कर रहे वरिष्ठ नेता राजेश तिवारी, विक्रम सिंह, बब्बू यादव, दुर्गेश पटेल, प्रदीप पटेल ये सभी प्रत्याशी एक साथ पाटन विधान सभा सीट से टिकिट मांग रहे हैं साथ ही सयुक्त रूप से पूरी विधान सभा क्षेत्र का जनसंपर्क भी कर चुके थे। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने 20 हजार से हारने वाले प्रत्याशियों को इस बार टिकिट नही देने की बात कही थी। लेकिन नीलेश अवस्थी पिछला चुनाव 27 हजार से भी अधिक वोटों से हारे थे इसके बावजूद भी पार्टी ने निष्क्रिय नेता को पाटन विधान सभा से उम्मीदवार बना दिया। क्षेत्र की जनता ही कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश अवस्थी का विरोध कर रही है साथ ही कार्यकर्ता भी पार्टी के निर्णय से संतुष्ट नहीं हैं जिसके कारण कांग्रेस में घमासान मचा है यदि ये नहीं रुका बीजेपी की जीत तय है।



