चैतन्य देवियो की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
जबलपुर दर्पण। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शिव स्मृति भवन भंवरताल सेवाकेंद्र में चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया गया है lनवरात्रि के इस पावन पर्व में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शिव स्मृति भवन भंवरताल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चैतन्य देवियों की झांकियों के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित प्रवीण मुबेन प्रेजिडेंट टेलेंटेड इंटेलेक्चुल पुपिल्स सर्विस ने कहा कि ऐसा अद्भुत एकाग्रता का प्रदर्शन अथक प्रयास और अभ्यास के द्वारा ही संभव है,और ये शक्तियां स्यम के ऊपर रूलिंग और कंट्रोलिंग पावर के द्वारा आ सकती है। संस्था की संचालिका बी के भावना बहन ने कहा कि संस्था के द्वारा जो राजयोग की शिक्षा दी जाती उसके निरंतर अभ्यास से हमारे मन की समस्त नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होकर सकारात्मक शक्तियों में रूपांतरित होकर हमारे जीवन मेअलौकिक परिवर्तन ले आती है।हमारा जीवन मर्यादायुक्त और खुशियों से भरपूर हो जाता है। कर्यक्रम में अतिथि के रूप में सूरज जायसवाल,पंकज मिश्रा CSP कोतवाली,TI व्ही डी द्विवेदी DSP बहन सारिका पांडे Dr स्याम जी रावत ने उपस्थित होकर अपनी शुभकामनाये दी।