धक्का लगने की बात पर चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने वाले अज्ञात दोनों आरोपी चंद घंटों में पकड़े गये
जबलपुर दर्पण। रात आईसीएमआर के सामने एमपीईबी ऑफिस के परिसर में एक 19 से 20 वर्षिय लड़के के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना पर थाना प्रभारी गढा श्री बृजेश मिश्रा हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ मुकेश शर्मा उम्र 23 साल निवासी ग्राम पोस्ट मलिया जिला मधेपुरा बिहार वर्तमान पता अनमोल टावर शास्त्रीनगर थाना तिलवारा ने बताया कि वह मलिया जिला मधेपुरा का रहने वाला है लगभग 01 वर्ष पहले वह, कुंदन एवं बिट्टू बिहार से कारपेंटर का काम करने जबलपुर आये थे, जबलपुर शहर मे आईटीसी बैलकम होटल में हरिओम इंटीरियर कंपनी में कारपेंटर का काम कर रहे है, रात लगभग 10/45 बजे अपने रहवासी कमरे से मेडीकल की तरफ जा रहे थे रात लगभग 11/20 बजे आईसीएमआर के पास पहुंचे तभी पीछे से 02 लडके आये जिनको बिट्टू से धक्का लग गया जिस पर दोनो गाली गलौज करने लगे, हम लोगों ने उनको गाली देने से मना किया तो उनमें से 01 लडका जो काले रंग का शर्ट तथा पेंट पहना था अपनी जेब से चाकू निकाला और बिट्टू को सीने के पास चाकू से हमलाकर चोट पहुचा दी वह एवं कुंदन बीच बचाव करने गये तो काली शर्ट वाले लड़के ने जान से मारने की नियत से उस पर भी चाकू से हमलाकर पीठ मे बांये तरफ चोट पहुॅचा दी, दूसरा लडका सफेद रंग की टीशर्ट एंव भूरे रंग का जींस पेंट पहना था जिसने कुदंन का हाथ पकड़कर मरोड़ दिया फिर सफेद टीशर्ट वाले लड़के ने बिट्टू को पकडा और बोला कि इसे जान से खत्म कर दो तब काले शर्ट पहने लड़के ने दोबारा बिट्टू को सीने में चाकू से मारा वह एवं कुंदन वहां से डरकर कमरे की तरफ भाग गये और बिट्टू भी वहंा से सामने बिजली आफिस की तरफ भाग गया कुछ देर तक जब बिट्टू कमरे मे नही आया तो वह एवं कुंदन बिट्ट को ढूढने के लिए निकले, बिजली आफिस के कैम्पस मे जाकर देखे तो बिट्ट पडा हुआ था जिसके सीने से खून निकलकर कपडों शर्ट तथा पेंट में खून लगा दिखाई दे रहा था जिसे हिला डुला करके कर देखा कोई जवाब नही दिया, । दोनो लडके जिनकी उम्र करीबन 19-20 वर्ष होगी ने उस पर प्राणघातक हमला कर चोटे पहुंचा दी तथा चाकू से हमला कर बिट्टू कुमार शुथियार उम्र 20 वर्ष की हत्या कर दी है।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपियों कें विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 307, 302, 34 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पतासाजी करते हुये आराोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढा श्री बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।गठित टीम द्वारा हुलिये के आधार पर तलाश पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि तिलवारा निवासी विक्की साहू एवं सनी यादव उपरोक्त हुलिये के कपडे पहने हुये घटना स्थल के पास घूमते देखे गये थे। सरगर्मी से तलाश कर विक्की साहू उम्र 19 वर्ष एवं सनी यादव उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी बडा पत्थर तिलवारा को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ करने पर दोनों ने धक्का लगने की बात को लेकर चाकू से हमला कर चोट पहुंचाना स्वीकार किये,, आरोपियेां की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चायना चाकू एवं घटना के वक्त पहने हुये कपडे जप्त करते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 26-10-23 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।उल्लेखनीय भूमिका:- हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर चिन्हित करते हुये आरोपियेां को चंद घंटों में पकडने में थाना प्रभारी गढा श्री ब्रजेश मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र पटेल, आरक्षक निकेश, धर्मेन्द्र, सचिन, अश्वनी, राजेश्वर, रविसागर पाण्डे तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।



