राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला जबलपुर में हृदय रोग से ग्रसित बालक लव्यांश बघेल को मिला लाभ
जबलपुर दर्पण। जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में बालक लव्यांश बघेल उम्र 1 वर्ष 10 माह पिता अजय बघेल निवासी 2376 शरदा चौक प्रेम नगर गढा जबलपुर का बाल हृदय उपचार योजना के माध्यम से सफल सर्जरी कर नया जीवन प्रदान किया गया।
शहरी क्षेत्र के आर.बी.एस.के. नोडल अधिकारी डॉ. एस.एस. दाहिया के मार्गदर्शन में गढ़ा क्षेत्र की आंगनवाड़ी में स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची आर.बी.एस.के. टीम ने पाया कि बालक लव्यांश जन्म से हृदय रोग से ग्रसित है। आर.बी.एस.के. टीम में पदस्थ डॉ. माधुरी मिश्रा एवं डॉ. सुमेधा झॉ व उनकी टीम द्वारा इसकी जानकारी डी.ई.आई.एम. सुभाष शुक्ला को उपलब्ध करायी गयी। सुभाष शुक्ला ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा को इस केस से अवगत कराया, सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने जिला अस्पताल के विषय विशेषज्ञ से उक्त बच्चे की जांच कराकर,अनुशंसा के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुये समिति गठित कर बच्चे की हृदय रोग की सर्जरी के लिए 150000 (शब्दो में – एक लाख पचास हजार रूपये) की राशि स्वीकृत करायी गयी और बालक लाव्यांश की निःशुल्क हृदय रोग की सर्जरी हेतु शासन द्वारा मान्यता प्राप्त नारायणा हृदयालय मुम्बई, महाराष्ट्र हेतु रेफर किया गया। जहॉ पर 18 अक्टूबर 2023 को सफलतापूर्वक सर्जरी की गई, अभी बालक एकदम स्वस्थ है। बच्चे के पिता द्वारा जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त आर.बी.एस.के. टीम को सर्जरी के लिये आभार व्यक्त किया है ।