त्यौहारों के सीजन पर जीएसटी विभाग की कार्यवाही का विरोध

जबलपुर दर्पण। महाकोशल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अध्यक्ष रवि गुप्ता के नेतृत्व में सराफा एसोसिएशन जबलपुर एवं कैट पदाधिकारीयों का प्रतिनिधिमंडल जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त श्री चंद्रशेखर चौहान से आज विभाग द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर की गई सर्वे की कार्यवाही को अव्यौवहारिक व प्रताड़ित करने वाला मान्य करते हुए मिला | वार्ता में गंभीर आपत्ति दर्ज करते हुए बताया गया कि विभाग द्वारा संपूर्ण वर्ष सर्वे व जांच की कार्रवाई करने हेतु उपलब्ध होता है ऐसे समय में खास त्यौहारों के सीजन पर जबकि उपभोक्ताओं द्वारा पुष्य नक्षत्र, धनतेरस, दीपावली, छठ एवं बड़ी ग्यारस से प्रारंभ होने वाली शादियों के सीजन मुहूर्त अनुसार खरीदी करता है ऐसे समय पर विभाग द्वारा सर्वे या जांच की कार्यवाही से व्यापारी समाज में अनावश्यक रोष उत्पन्न हो रहा है इसे तत्काल प्रभाव से रोका जावे साथ ही जिन संस्थाओं पर कार्रवाई की जा रही है उनका तत्काल समाधान किया जावे | अतिरिक्त आयुक्त ने आश्वस्त किया कि प्रस्तुत अभ्यावेदन पर मार्गदर्शन हेतु उच्च अधिकारियों से बात की जावेगी साथ ही साथ इस बैठक में यह बात भी रखी गई कि प्रदेश के चुनाव के परिपेक्ष्य में लगाई गई आचार संहिता में पूर्व अनुसार व्यापारियों के फोटोयुक्त पहचान पत्र जो कि सक्षम अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया हो उन्हें मान्यता प्रदान करते हुए अनावश्यक रूप से प्रशासन एवं अन्य विभागों द्वारा जांच हेतु रोकने एवं कार्रवाई करने पर बंदिश लगाई जाए | प्रतिनिधिमंडल में चेम्बर उपाध्यक्ष हेमराज अग्रवाल, युवराज जैन गढ़ावाल, अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल, कैट प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र पचौरी, प्रदेश सचिव दीपक सेठी, सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष राजा सराफ, सुशील सोनी, विजय सोहाने, राजेश सराफ, अमित अग्रवाल, मोनू ओसवाल आशीष कोठारी आदि उपस्थित रहे |



