18 वीं फ्लाईंग पैंथर स्केटिंग प्रतियोगिता संपन्न
जबलपुर दर्पण। स्थानीय स्मॉल वंडर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्देवबाग स्थित स्केटिंग रिंग में फास्टर स्केटिंग एसोसिएशन व यूथ गेम्स काउन्सल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई थी, इस प्रतियोगिता में स्केटिंग के खिलाड़ियों ने अपने आयु वर्ग में अपनी स्पीड पॉवर स्टेमिना तथा एकाग्रता का परिचय देते हुए उपस्थित अभिभावकों को रोमांच से भर दिया, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति अर्पिता चौहान का स्वागत आशा आर्मी स्कूल के अभिभावक श्रीमति नंदिनी गुप्ता व श्रीमति बुशरा खान पुष्प भेंट कर किया, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सुषमा चौहान ने कहा स्केटिंग के माध्यम से न सिर्फ शारीरिक बैलेंस बनता है, बल्कि इससे मानसिक विकास भी होता है, वहीं दूसरी ओर का कार्यक्रम की मुख्य अर्पिता चौहान ने कहा कि बच्चें जिस स्पीड और गति के कारण स्केटिंग कर रहे है, उससे मुझे ऐसा प्रतीत होता है, जैसे उड़ता हुआ फ्लाईंग पेंथर, वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि योगिता सोनी ने कहा कि स्केटिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल है, इस खेल के माध्यम से बच्चे अपना भविष्य दुनिया के किसी भी देश में बना सकते है, एसोसिएशन के अध्यक्ष राम किशोर सोनी के अनुसार प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है, स्केटिंग डांस एवं फ्री स्टाइल रेसिंग में स्पेशल चाइल्ड की स्थिति प्रथम स्थान मोहम्मद फैजान, ईशान गुप्ता, अक्षत अहाके फ्री स्टाईल टाइम ट्राइल ने प्राप्त किया, वहीं अंडर 6 साल के अनवर अली, मोह.अली और अंडर 11 साल मोह. काशिफ अंसारी तथा अंडर 14 साल के विवेक बर्मन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, स्पीड रेसिंग में प्रथम स्थान पेशल जैन, द्वितीय स्थान अक्षत पटेल और तृतीय स्थान वाजिद अंसारी को मिला, लड़कियों की टाईम ट्राइल में,आकृति गुप्ता अंडर 10 ईयर, अनालिया फातिमा अंडर 6 ईयर, सौन्दर्या पटेल अंडर 12 ईयर, स्पीड टाइम ट्राइल रेसिंग में – प्रथम स्थान समर्थ सराटी, द्वितीय स्थान युवराज पांडे, तृतीय स्थान सूर्यांश सिंह ठाकुर, चतुर्थ स्थान अनिरुद्ध मिश्रा को प्राप्त हुआ।