कटनी में एक लाख पांच हजार रुपए का गांजा जब्त:कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई,

बाबा घाट के पास से पकड़ा गया दमोह जिले का युवक
कटनी ।कोतवाली पुलिस ने बाबा घाट क्षेत्र से युवक को सात किलो दो सौ ग्राम गांजा सहित पकड़ा है। युवक के पास से जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग एक लाख पांच हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि दमोह जिले के नोहटा थाने के वनवार चौकी क्षेत्र के परसवारा गांव निवासी अजय सिंह लोधी को कोतवाली क्षेत्र के बाबा घाट के पास से पकड़ा गया है। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से करीब सात किलो दो सौ ग्राम गांजा मिला है। पुलिस ने गांजे को जब्त कर लिया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत एक लाख पांच हजार रुपए बताई जा रही है। गांजा कहां से लाया गया था और किसको बेचा जाना था, इस बात का पता पुलिस लगा रही है।



